रतलाम । जिले में ग्रामीणजनों को रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना के तहत काम खोले गए हैं। जनपद पंचायत सैलाना के गांव में संचालित मनरेगा कार्यों का निरीक्षण रविवार को सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा ने किया। सैलाना जनपद सीईओ श्री बी.एस. नलवाया भी उपस्थित थे।
सीईओ श्री केरकेट्टा ने अडवानिया, सकरावदा तथा आमलियाडोल में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। अडवानिया में सार्वजनिक खेत तालाब तथा कंटूर ट्रेंच कार्य चल रहा है। सकरावदा गांव में नदी पुनर्जीवन कार्य के तहत बोल्डर चेक डैम तथा ग्राम आमलिया डोल में बोल्डर चेक डैम कार्य संचालित है। श्री केरकेट्टा ने निर्माण कार्यों पर उपस्थित उपयंत्रियों, पंचायत सचिवों, सरपंचों को निर्देशित किया कि अन्य स्थानों से आने वाले श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराएं। कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करवाएं।