पैदल यात्रा करने वाले मजदूरों को लिए जिले के सभी छह पोस्ट पर तैनात की तूफान

रतलाम। रतलाम जिले के हाईवे पर कोई मजदूर सड़कों पर पैदल नहीं चलेगा। यदि पैदल चलते हुए घर जाता हुआ मजदूर नजर आया तो गाडिय़ां तत्काल उन्हें उनके मुकाम पर पहुंचाएंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पैदल चलते मजदूरों के लिए विशेष रूप से गाडिय़ों की व्यवस्था रतलाम जिले में की गई है। मजदूरों की सहूलियत के लिए जिले के सभी छह चेक पोस्ट पर बड़ी तूफान गाडिय़ां तैनात की गई हैं।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि जिले की सीमाओं पर कहीं से भी पैदल चलते हुए मजदूर दिखते हैं तो तूफान गाड़ी उसके पास पहुंचकर, उसे कैंप स्थल तक पहुंचाएगी या ऐसे बस पॉइंट तक पहुंचाएगी, जहां से उसे अपने आगे गंतव्य तक पहुंचने के लिए वाहन मिल सके।
कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक गाड़ी पर दो ड्राइवर रखे गए हैं। निर्धारित व्यवस्था के अनुसार जिले के चेक पोस्ट सालाखेड़ी से वनस्थली तथा वनस्थली से वापस सालाखेड़ी तक वाहन का मूवमेंट रहेगा। इसी तरह सालाखेड़ी से रानीसिंग तथा रानीसिंग से वापस सालाखेड़ी, इसी तरह सालाखेड़ी से जावरा तथा जावरा से वापस सालाखेड़ी वाहन मूवमेंट करेगा। सेजावता से कुंडा तथा कुंडा से वापस सेजावता, मानन खेड़ा से बड़ावदा तथा बड़ावदा से वापस मानन खेड़ा। इसके अलावा सालाखेड़ी से करमदी होते हुए बाजना तथा बाजना से शिवगढ़ करमदी होते हुए वापस सालाखेड़ी वाहन मूवमेंट रहेगा।