भोपाल । राज्य शासन ने पूर्व आदेशों को अधिक्रमित करते हुए श्रीमती अलका श्रीवास्तव सचिव, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग को मध्यप्रदेश खाद्य आयोग में सदस्य सचिव, श्री कृष्ण गोपाल तिवारी उप सचिव, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण को अपर आयुक्त, आदिवासी विकास, श्री रत्नाकर झा मुख्य महाप्रबंधक, राज्य सड़क विकास निगम एवं उप सचिव, वाणिज्य कर विभाग को उप सचिव, वाणिज्य कर विभाग पदस्थ किया गया है। श्री वेदप्रकाश संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ उप सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।