शाजापुर | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर द्वारा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन एवं सचिव श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रभाव के कारण लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर अपने घरों की ओर पलायन कर रहे प्रवासियों, श्रमिकों एवं जरूरतमंदों के उचित आवागमन एवं भोजन पानी और सुरक्षा की आवश्यकता की पूर्ति, कानूनी अधिकारों से जागरूक करने के लिए आज तीसरे दिन टुकराना बायपास पर भोजन, पानी, आवास आदि की न्यूनतम आवश्यकता की पूति के लिए सहयोग किया गया। इस दौरान विधिक सेवा शिविर के माध्यम से ही पलायन करने वालों आमजनों को कानूनी जानकारी व संक्रमण से बचाव के उपाय बताए गए। इस अवसर पर शिविर में सचिव श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, न्यायाधीश कार्यालय के कर्मचारी श्री मनोहर सिंह मालवीय, श्री योगेन्द्र सिंह ठाकुर, पैरालीगल वालेंटियर्स, श्रीमती सीमा शर्मा, श्री धर्मेन्द्र मालवीय, श्री देवेन्द्र गोठी उपस्थित थे।