जावरा (अभय सुराणा)। लॉक डाउन 4 प्रारंभ होने के बाद तथा नई गाइडलाइन आने के तुरंत बाद बुधवार को प्रशासनिक व पुलिस अमले ने शहर में बिना मापदंड के लॉक डाउन में संचालित हो रही 11 दुकानों को सील किया है । प्रशासनिक कार्रवाई के बाद लापरवाह दुकानदारों में हड़कंप मच गया है, तहसीलदार नित्यानंद पांडेय ने बताया कि एस .डी.एम राहुल नामदेव धोटे के मार्गदर्शन में पिछले सप्ताह भर से लोगों और दुकानदारों को प्रशासन तथा पुलिस ने समझाइश देने का कार्य किया, फिर भी दुकानदार व लोग समझ नहीं पाए, बुधवार को शहर का भ्रमण किया तो कुछ दुकानदार नियम विरुद्ध दुकान संचालित कर रहे थे, बिना मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग के बिना दुकानदारी कर रहे थे जिनमें रांका ज्वेलर्स,सरदारमल मेहता कपड़े की दुकान, मंगल श्री गारमेंट्स, ग्वालियर कटपीस सेंटर सभी बजाज खाना, परीलोक जनरल स्टोर्स भड़भुंजा चौक, ताह किराना गुन्ना चौक, यूसुफ मटन शॉप ताल नाका, सिल्की ड्रेसेस जवाहर पथ, कोठारी मेटल्स खारीवाल मोहल्ला लकी मेडिकल रतलामी गेट,श्री राम बीज भंडार चौपाटी रोड़ की दुकानों को नियम विरुद्ध दुकान संचालित करने पर पुलिस एवम राजस्व के संयुक्त टीम के द्वारा सील किया गया है।
तहसीलदार ने यह भी बताया आज से लाकडाउन 4 के निर्देश अनुसार शाम 7 से प्रात: 7 बजे तक कफ्र्यू रहेगा। अत: सभी दुकानदार अपने दुकान 5.30 तक बंद कर अपने अपने घरों में चले जायें। शाम 7 बजे के बाद कार्रवाई होगी। यह भी उल्लेखनीय है कि पहली बार प्रशासनिक अमले द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई । इधर कुछ व्यापारियों ने इस तरह की कार्रवाई का विरोध करते हुए बताया कि हमारे द्वारा पूरी तरह शासन की गाइड लाइन का पालन किया जाता है लेकिन पानी पीने या अन्य किसी वजह से कुछ समय के लिए मास्क हटाया और प्रशासन ने आकर कार्रवाई कर दी।अगर वह चाहते तो चालान काट देते लेकिन उन्होंने दुकान को सील कर दिया हम कोई आदतन अपराधी नहीं है किराना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सुराणा ने सभी व्यवसायियों से अनुरोध किया है कि वह मास्क पहनकर दुकानदारी करें तथा social distancing का पूरा ध्यान रखें तथा जो गाइडलाइन व समय निर्धारित किया गया है उसका पालन भी करें। हमारे प्रतिनिधि ने शहर का दौरा कर पाया कि आज भी 50त्न दुकानों पर सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है लेकिन 90′ दुकानदार मास्क लगाकर दुकानदारी कर रहे हैं आने वाले समय में हम सब सुरक्षित रहें इसके लिए आवश्यक है की आम जनता अपना नैतिक दायित्व समझें और मास्क अनिवार्य रूप से पहन कर बाजार में निकले इसके साथ ही अनावश्यक रूप से घूमना बंद करें ।