रतलाम । सब्जी उत्पादक किसान बंधुओं तथा कमीशन एजेंट को सूचित किया गया है कि सैलाना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी प्रांगण में हरी सब्जी थोक क्रय-विक्रय 26 मई की प्रात: 4:00 बजे से 7:00 बजे तक प्रारंभ किया जाएगा। लहसुन-प्याज नीलामी व्यवस्था में आंशिक संशोधन करके सब्जी मंडी लहसुन-प्याज में 75 के स्थान पर 200 ट्राली वाहनों की नीलामी 26 मई से प्रारंभ होगी। प्रथम नीलामी 26 मई को प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एवं शेष ट्रॉलीओं के लिए द्वितीय नीलामी दोपहर 2:30 से शाम 4:00 बजे तक की जाएगी।
मंडी सचिव श्री एम.एल. बारसे ने बताया कि लहसुन-प्याज के वाहनों को मंडी प्रांगण में प्रवेश प्रात: 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे के मध्य दिया जाएगा तथा किसान अपनी कृषि उपज लहसुन ट्रालियों में खुली लेकर आए, कट्टे-बोरों में लेकर नहीं आए। प्याज नीलामी व्यवस्था पूर्व अनुसार ही रहेगी। मंडी में उपज लाने के लिए बुकिंग 26 मई से पुन: आगामी दिनांक हेतु प्रारंभ की जाएगी। बुकिंग हेतु किसान अनाज मंडी गेहूं, सोयाबीन, चना के लिए मोबाइल नंबर 96854 05487 या 99073 42986 एवं सब्जी मंडी लहसुन-प्याज मोबाइल नंबर 96302 33650 या 93404 21949 पर निर्धारित समय प्रात: 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे के मध्य संपर्क करें। साथ ही किसान बंधु एवं समस्त व्यक्ति कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क आदि का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।