रतलाम । कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने से रोकने हेतु शासन निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले व्यक्तियों पर नगर निगम द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत 24 मई रविवार को अलकापुरी क्षेेत्र में अमजद-उस्मान तथा अलकापुरी क्षेत्र में सुरेश-जगदीश द्वारा सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह व झोन प्रभारी द्वारा संबंधित पर 1000-1000 की राशि का जुर्माना किया गया।
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु शासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबंधित किया गया है ऐसा करते पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जावेगी।