सदा ही खुश है वो जिसके पास अच्छी सेहत है

परिस्थितिया चाहे कैसी भी हो ये दुनिया उसके लिए जन्नत है-जे एस जी जावरा मैत्री

जावरा (अभय सुराणा) । सदा ही खुश है वो जिसके पास अच्छी सेहत है परिस्थितिया चाहे कैसी भी हो ये दुनिया उसके लिए जन्नत है। हम सभी स्वस्थ रहे मस्त रहे इस धरा पर रहने वाला हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ प्रसन्नचित रहे । सर्वे भवन्तु सुखिनः ,सर्वे संतु निरामया की मंगलकामना के साथ जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार जावरा की जनता व सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की कामना के साथ जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री एक छोटे से प्रयास के माध्यम कर रहा है जिससे सभी को कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने वाली होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम 30 (1500 शीशियों) का निःशुल्क वितरण कर सकल जैन समाज के प्रत्येक घर पर पहुंचाई जा रहीं है। उक्त जानकारी देते हुए जेएसजी जावरा मैत्री अध्यक्ष राजीव लुक्कड़ व पूर्व अध्यक्ष संदीप रांका ने बताया की आज पुरा विश्व जहाँ इस कोरोना महामारी से त्रासदी झेल रहे है । इसका मुख्य उद्देश्य हर परिवार निरोगी रहें साथ ही कोरोना बचाव एंव दवाई से संबंधित पैम्पलेट का विमोचन कर घर घर वितरित की जा रही है। त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के अध्यक्ष ज्ञानचंद चोपड़ा, त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के अध्यक्ष प्रकाश मोदी , श्री साधुमार्गी जैन संघ जावरा के अध्यक्ष अभय भंडारी, नरसिंहपुरा जैन समाज के अध्यक्ष पवन कलशधर, श्री दिगम्बर जैन समाज के सचिव दिलिप लुहाडिया, शांतक्रांत संघ के सचिव ललित भंडारी, साथ ही समाजसेवी श्री कनकमल काठेंड की उपस्थित में दवाई वितरण एंव पेंमप्लेट का विमोचन कर वितरित करने की शुरुआत की गई वितरण के इस मोके पर जेएसजी जावरा मैत्री के संस्थापक अध्यक्ष अनिल धारीवाल, पूर्व अध्यक्ष आशीष पोखरना, दीपक मेहता,शंशाक मेहता, राजेश पोखरना, राजेश बरमेचा आदि सदस्यो की उपस्थित में किया गया।