रतलाम । पश्चिम रेलवे के मुख्य रेलवे मार्ग मुंबई दिल्ली रेल लाइन के बिल्कुल समीप राजस्व कॉलोनी से लगा हुआ गरीब आधा किलो मीटर लंबा नाला गंदगी और मच्छरों का साम्राज्य बना हुआ है । जिसकी वजह से करें डेढ़ हजार लोगों का जीवन खतरे में बना रहता है इस रेलवे लाइन और नाले से सटी हुई राजस्व कर्मचारी गृह निर्माण कॉलोनी के रहवासी कई वर्षों से इस नाले को बंद करने या फिर इसकी सफाई नियमित रूप से रेलवे प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त प्रयासों से करने की मांग करता आ रहा है लेकिन आज तक अधिकारियों पर और नाही नगर निगम के स्वास्थ्य अमले पर कोई असर हुआ है । पूर्व में उक्त नाले का निरीक्षण करने रतलाम नगर निगम के पूर्व आयुक्त तथा पूर्व कलेक्टर श्री महेंद्र जी ज्ञानी द्वारा निरीक्षण कर उसके निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए थे लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
राजस्व कर्मचारी गृह निर्माण कॉलोनी समिति के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष बीएस परिहार, श्री सूबेदार सिंह, नरेंद्र सिंह राठौर, अशोक पाल, रामचंद्र गहलोत बी.एल. नेकाडी,मअशोक पांडे, सुनिल जैन, शांतिलाल शर्मा, विनोद दुबे, प्रवीण झामर, गगन पाठक, दीपक जोशी, राजेश जैन, बबलू परमार, मनीष जैन, प्रकाश जैन, विकास व्यास, शैलेंद्र सोलंकी, नीता भोजवानी, मंजुला सोनी, सरोज सोनी, हितेंद्र सिंह आदी ने जिला प्रशासन नगर प्रशासन तथा रेलवे मंडल प्रबंधक से मांग की है उक्त नाले की यह तो सफाई करवाएं एवं यहां से बंद करवा कर किसी जन उपयोगी सुविधा शौचालय मूत्रालय बनवा कर सैलाना ओवर ब्रिज के नीचे रहने वाले आदिवासी गरीब तबके के लिए शौचालय बनवा दिया जाए ताकि उनको सुविधा मिल सके वहीं क्षेत्र वासियों को आए दिन मच्छरों के प्रकोप तथा घरों में घुसने वाले सांपों से मुक्ति मिल सके ।