रतलाम । विगत दिनों रतलाम के आयुष ग्राम स्थित डॉक्टर शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय के विद्यार्थी की मृत्यु के मामले में जांच हेतु कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी तथा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में पहुंचे। अधिकारियों ने परिसर में महाविद्यालय के स्टाफ तथा विद्यार्थियों से पूछताछ की। चर्चा करते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सिटी एसडीएम श्री संजीव पांडे, सीएसपी श्री चौहान भी थे।
कलेक्टर तथा एसपी ने महाविद्यालय के स्टाफ से जानकारी लेते हुए तथ्यों से संबंधित पूछताछ की। अधिकारियों ने विद्यार्थियों से ली जाने वाली फीस, फाइन, अटेंडेंस संबंधी आवश्यक जानकारियां प्राप्त की, कहा कि प्रकरण में तथ्यों पर आधारित जांच की जाएगी, जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। अधिकारियों ने यह भी पूछा कि कितने विद्यार्थियों को अटेंडेंस कम होने पर परीक्षा में सम्मिलित होने से रोका गया है अथवा कितने विद्यार्थियों को फीस नहीं भर पाने के कारण परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया है। कलेक्टर-एसपी ने चेतावनी भी दी कि जांच से संबंधित किसी भी तथ्य से छेड़छाड़ नहीं की जाए कोई भी बिंदु प्रभावित नहीं किया जाए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने महाविद्यालय संचालक को कडे शब्दों में चेतावनी देते हुए विद्यार्थियों के हित पर ध्यान देने तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया।
विद्यार्थियों से भी चर्चा की
कलेक्टर तथा एसपी ने इस दौरान महाविद्यालय परिसर में एकत्रित विद्यार्थियों से भी चर्चा की। विद्यार्थियों से कहा गया कि वे बगैर किसी दबाव अथवा डर के अपनी बात कहें, यदि प्रकरण से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण तथ्य है तो बताएं, कोई भी जानकारी हो तो उपलब्ध करावे, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि यह प्रकरण अत्यंत दुखद है, बच्चे अपने माता-पिता की उम्मीद होते हैं। कलेक्टर ने कहा कि छात्र की मृत्यु के प्रकरण में जो भी दोषी होंगे, उनको निश्चित रूप से सजा दिलवाई जाएगी। यदि विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से मिलकर कोई बात कहनी है तो अधिकारियों के कार्यालय में आकर बता सकते हैं। विद्यार्थी डर दबाव में नहीं रहे, शासन प्रशासन उनके साथ है। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने भी विद्यार्थियों से कहा कि वे कभी भी हमसे मिलकर बगैर झिझक डर के संबंधित जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।
इस दौरान कलेक्टर ने महाविद्यालय परिसर में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सिटी एसडीएम तथा सीएसपी के मोबाइल नंबर चस्पा करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी विद्यार्थी उक्त नंबरों पर बात करके जानकारी दे सकेगा। कलेक्टर ने कहा कि जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।