नुक्कड़ सभाओं में पार्षद प्रत्याशी के साथ महापौर प्रत्याशी का प्रचार
रतलाम 8 जुलाई 2022। शहर में अवैध कॉलोनियों को वैध और विकसित करने का काम भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया जा रहा था लेकिन कांग्रेस की 18 महीने की सरकार में कार्य अवरूद्ध हो गया। कांग्रेस की उदासीनता के चलते न्यायालय से रोक लग गई और विकास की यह गति थम गई थी, लेकिन भाजपा सरकार बनते ही इस काम को फिर से गति देने का काम शुरू किया गया है। प्रदेश में अवैध कॉलोनी को वैध करने का कानून बन चुका है। अविकसित कॉलोनियों को नियमित करने के कार्य की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। आचार संहिता से काम प्रभावित हुआ है। जल्द ही अवैध और अविकसित कॉलोनियों को नियमित कर दिया जाएगा।
यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने रतलाम नगर निगम का चुनाव लड़ रहे भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल एवं वार्ड प्रत्याशियों के समर्थन में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। वार्ड क्रमांक 27 में भाजपा की पार्षद प्रत्याशी हीना शाह के पक्ष में जय भारत नगर और पटेल नगर में नुक्कड़ सभा हुई। विधायक श्री काश्यप ने बताया कि पटेल कॉलोनी के लिए एक करोड़ के टेंडर लग गए थे, लेकिन काम रूक गया। चुनाव बाद इस काम को जल्द पूरा कराया जाएगा। विधायक श्री काश्यप ने इसके बाद वार्ड 32 की डोसीगांव मल्टी क्षेत्र में पार्षद प्रत्याशी रामलाल डाबी, वार्ड 31 के बापू नगर में पार्षद प्रत्याशी अशोक जोनवाल, वार्ड 29 की होमगार्ड कॉलोनी में पार्षद प्रत्याशी परमानंद योगी, वार्ड 38 के मोचीपुरा में पार्षद प्रत्याशी माया पांचाल एवं वार्ड 42 के हटीराम दरवाजा मोहन टॉकिज क्षेत्र में पार्षद प्रत्याशी हितेश शर्मा कामरेड के पक्ष में सभाएं संबोधित की।। नुक्कड़ सभा के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रही। चुनाव संयोजक मनोहर पोरवाल, सुरेश पापटवाल, प्रवीण सोनी, र्निविरोध निर्वाचित पार्षद शबाना खालिक खान, राधेश्याम मारू, राकेश परमार, मुबारिक शैरानी, इब्राहिम शैरानी, निलेश गांधी, करण वशिष्ठ, विनोद मूणत, प्रभु सोलंकी, मंसूर जमादार, गोपाल परमार, शेरू पठान, सईद कुरैशी सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।