भाजपा में शामिल हुए निर्दलीय महापौर प्रत्याशी जनक नागल, श्री चौहान ने दुपटटा औढाकर किया स्वागत
रतलाम,09 जुलाई 2022। भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो एवं जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की शनिवार सुबह रतलाम बंजली हवाई पटटी पर अगवानी की गई। इस मौके पर महापौर पद के निर्दलीय प्रत्याशी जनक नागल भाजपा में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दुपट्टा ओढाकर उनका स्वागत किया।
श्री चौहान का बंजली हवाई पट्टी पर आत्मीय स्वागत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य की उपस्थिति में महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने श्री चौहान की अगवानी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महापौर प्रत्याशी को माला पहनाकर जीत का आशीर्वाद दिया। जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान का हेलीपेड पर सांसद एवं विधायकगण, वरिष्ठ नेता, पार्टी एवं मोर्चा-प्रकोष्ठ पदाधिकारीगण ने आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद श्री चौहान ने रोड शो कर जनसभा संबोधित की।