अवैध उत्खनन पर दण्डात्मक कार्यवाही होगी
भोपाल । किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि अवैध उत्खनन पर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जबलपुर एवं नर्मदापुरम् संभाग के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के आदेशानुसार अवैध उत्खनन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय ने अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन एवं अवैध संग्रहण के अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-३७९ और ४१४ के साथ एमएमडीआर एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश दिये हैं। मंत्री श्री पटेल ने लिखा है कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाये।