जावरा (अभय सुराणा)। जैन सोश्यल ग्रुप जावरा नवकार ने अपनी सेवा योजनाओं के तहत कोराना महामारी के दौरान नागरिकों की सुरक्षा में लगे कोरोना योद्धाओं को फेस शील्ड प्रदान किये। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रवींद्र बिलवाल, शहर थाना प्रभारी प्रमोद साहु, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी जनकसिंह रावत विशेष रूप से उपस्थित थे।
उक्त जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार संयोजक राहुल बरैया ने बताया कि जैन सोश्यल ग्रुप जावरा नवकार ने कोरोना लॉकडाउन के तहत विविध सेवा गतिविधियां साधर्मिक भाईयों एवं बेजुबान पशु-पक्षियों हेतु की। इसी कडी में कोरोना महामारी से नागरिकों के बचाव के लिए दिनरात सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं बैंक कर्मियों हेतु 100 फेस शील्ड ग्रुप द्वारा प्रदान की गई, ताकि कोराना योद्धा अपने कर्तव्य निर्वाह के साथ ही स्वयं की सुरक्षा भी कर सके।
नवकार की सेवा भावना अनुमोदनीय
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चैधरी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान नगर में विभिन्न संस्थाओं ने अनुकरणीय सेवा कार्य किए है। जैन सोश्यल ग्रुप जावरा नवकार द्वारा साधार्मिक बंधुओं की सेवा और मूक पशु-पक्षियों की जीवदया का कार्य अनुमोदनीय है। इस विपरीत परिस्थिति में जो व्यक्ति कर्तव्यनिर्वाह में संलग्न है उनकी पीडा को समझकर उसके समाधान हेतु प्रयास करना वो भी निस्वार्थ भाव से वह प्रशंसनीय है।
नियमों का पालन अवश्य करें
नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान ने कहा कि इस तरह की सेवा गतिविधियां पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करती है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासन प्रशासन द्वारा जो निर्देश दिए गए है उनका पालन करें। मुंह पर मास्क या रूमाल बांधकर ही घर से निकलें। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें। आपकी सुरक्षा आपके स्वयं के हाथ में है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर ग्रुप अध्यक्ष विशाल छाजेड, सचिव मनोज मेहता, संस्थापक अध्यक्ष संजय आंचलिया, पूर्वाध्यक्ष नरेन्द्र कांठेड, उपाध्यक्ष विरेन्द्र खिमेसरा, धर्मेश खारीवाल, दिनेश भंडारी, सुभाष टुकडिया, मनीष सकलेचा, अतुल मेहता, अमित चत्तर, अनमोल सुराणा, सतीश भंडारी सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।