रतलाम । परम पावन गुरुदेव आचार्य सुशील कुमार जी महाराज के साथी पुज्य कस्तूर मुनि जी महाराज 25 मई को तपस्या एवं संथारा के साथ देव लोग गमन हो गया था। देश कालिन (लॉक डॉउन ) परिस्थितियों को देखते हुए उन को श्रद्धांजलि हेतु सब से विनम्र निवेदन हे कि हम सब अपने-अपने घरों तथा ( स्थानों) में कल बुधवार 27 मई को सुबह 9.00 से 10.00 बजे तक नमोकार मंत्र का जाप करे। पूज्य कस्तुरमुनि जी की आत्मा की कामना करते हुए वह अपने गंतव्य की और अग्रेसर हो,यही हम सब की तरफ से श्रद्धांजलि होगी। समाजजनों से मुल्क राज जैन अध्यक्ष -विश्व अहिंसा संघ।अचार्य सुशील आश्रम ,शंकर रोड ,नई दिल्ली ने विनती की है ।
रतलाम के आचार्य सुशील मुनि भक्त मंडल के मोतिलाल बाफना रतलाम ने नवकार महामंत्र का जाप कर पूज्य कस्तूर मुनी जी को अपने एवं अपने परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।