प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा शासन विभिन्न योजनाओं का लाभ
रतलाम । मध्यप्रदेश के ऐसे मूल निवासी जो की अन्य राज्यों में श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे थे, कोविड महामारी के चलते 01 मार्च 2020 या उसके बाद प्रदेश में वापस आये है ऐसे श्रमिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं के समस्त लाभ देने हेतु उनका सर्वे, सत्यापन तथा पंजीयन का कार्य नगर निगम द्वारा 27 मई से 3 जून के मध्य किया जावेगा।
उक्त कार्य हेतु निगम द्वारा वार्डवार दल नियुक्त किये गये है जो अपने-अपने वार्डो में जाकर प्रवासी श्रमिकों का सर्वे, सत्यापन कर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु पंजीयन का कार्य करेंगे। प्रवासी श्रमिक गठित दल को अपनी संपूर्ण जानकारी व आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति अनिवार्य रूप से उपलब्ध करावें।