जावरा (अभय सुराणा) । भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण पांचाल ने वार्ड 19 बडामालीपुरा मे बनने वाले रोड के अधुरे निर्माण कार्य को लेकर विधायक राजेन्द्र पाण्डेय नगर पालिका प्रशासक अनुविभगिय अधिकारी राजस्व व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका जावर को ज्ञापन प्रेषित कर आवश्यक कार्य वाही की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिका द्वारा विगत चार माह से रोङ को खोद कर रख दिया गया है।सम्बंधित निर्माण एजेंसी का ठेकेदार लॉकडाउन का बहाना कर चार माह से रोड बनाने में आना कानी कर रहा है। नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी भी कोई संतोष जनक जवाब नही दे रहे है।शासन प्रशासन द्वारा भी निर्माण कार्यो पर लगाई गई रोक हटा ली गई है,किन्तु ना जाने किस कारण वश रोड नही बनाई जा रही है। वर्षा काल को कुछ ही समय बचा है।यदि वर्षा पूर्व यह सड़क नही बनाई गई तो वर्षा तीन माह तह यहाँ के रहवासियों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ेगा।सड़क खुदी होने के चलते राह गिर व वाहन चालकों के गिरने की अनेक घटनाये वार्ड में घटित हो चुकी है। वर्षा काल में यदि यह रोड ऐसा ही रहा तो आमजन के सड़क पर निकलना दूभर हो जयगा। वार्ड के कार्यकर्ताओ ने विधायक श्री पाण्डे से निवेदन किया कि इस वार्ङ का कार्य किसी सक्षम निर्माण एजेंसी को दिलाने के लिए अपने प्रभाव का उप्योग कर सङक निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पुरा करवाने मे सहयोग प्रदान करे। ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से हरिराम दायम,लक्ष्मी नारायण जाधव ,तेजमल पोरवाल ,भैरूंलाल भावसार ,वासुदेव सोनी ,रमेश राठौड,नईम भाई, कैलाश अखेङीया ,बालकिशन साईवाल ,शेखर गंगवाल,दिपक पण्ङियार ,सुरेश जाधव , नन्द लाल माली जयपाल झाला , आदी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।