पुलिस स्टेशन पर 33 करुणा जांबाज़ जवानों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया

जावरा (अभय सुराणा) । देश के जांबाज योद्धा किसी संत से कम नहीं है एकांत मैं बैठकर साधना करना सरल हैपरंतु विषम परिस्थितियों में कफन का टुकड़ा सिर पर लेकर मैदान में उतरना अत्यंत कठिन है उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने सोजत रोड पोलीस स्टेशन पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की ओर से करुणा योद्धाओं के सम्मान समारोह को संबोधित करते कहा कि वैश्विक महामारी के संकट के दौर में अपनी जान हथेली पर लेकर दूसरों की जान की रक्षा के लिए दिन रात एक कर रहे हैं इन्हीं की बदौलत आज हम सुरक्षित और सुकून की सांस ले रहे हैं मुनि कमलेश ने कहा कि दिन हो या रात झुलस ती गर्मी जहां हम कूलर और एसी में बैठे हैं वहां पर हमारे जवान 45 डिग्री के तापमान पर रोड़ों पर खड़े हैं किसके लिए हम सबको चिंतन करना होगा । राष्ट्रसंत ने स्पष्ट कहा कि हमारी सुरक्षा सेवा के लिए समर्पित जवानों का उपहास करता है अपमान करता है यह पूरे राष्ट्र का अपमान है ऐसे लोग देशद्रोही भी हैं उनका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए कानून में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि हम सब का परम कर्तव्य है शासन प्रशासन के नियमों का पालन करें प्रत्येक व्यक्ति को सिपाही बनकर रक्षा के लिए मैदान में आना होगा जवानों के हाथ मजबूत करने होंगे तभी को राना को हरा पाएंगे जैन संत ने भावुक होते हुए कहा कि आज 2 महीने से हमारे जवान पत्नी बच्चे और मां बाप का मुंह तक नहीं देख पाए हैं जैन समाज की ओर से पुलिस स्टेशन पर 33 करुणा जांबाज़ जवानों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रसाद भी समर्पित किया विशेषता यह रही कि पूरे प्रशासन के अधिकारियों ने मिलकर राष्ट्रसंत का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज हमारा सौभाग्य है इतनी महान संतों का आशीर्वाद हमारा थाना परिसर में मिल रहा है आज यह स्थल तीर्थ के रूप में बदल गया है आपके पधारने से हमारे अंदर 4 गुना ऊर्जा और शक्ति का संचार हुआ है हम अभिभूत हैं इस प्यार को जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे घनश्याम मुनि अरिहंत मुनि धैर्य मुनि कौशल मुनि प्रशांत मुनि को भी शाल भेंट की गई उन्होंने ने जनता से मास्क उपयोग करने का आव्हान किया उक्त जानकारी अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अभय सुराणा ने दी।