सेलम । गच्छाधिपति वर्तमान आचार्य देवेश श्रीमद्विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वर जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती एवम ज्योतिषाचार्य मुनिप्रवर श्री जयप्रभविजय जी म.सा. के शिष्यरत्न बन्धुबेलडी संयमवय स्थविर मालव केशरी मुनिराज श्री हितेशचंद्र विजय जी म.सा. एवम ज्योतिष रत्न मुनिराज श्री दिव्यचन्द्र विजय जी म.सा. का वर्ष 2020 का चातुर्मास श्री आदेश्वर जैन संघ सेलम (तमिलनाडु) में होगा। उक्त आशय की घोषणा आज सेलम में चातुर्मास उद्घोषणा समारोह में मुनिश्री ने की। उस अवसर पर श्रीसंघ अध्यक्ष नेमिचंद जैन, मनोहरलाल जैन, बाबुलाल जैन, चम्पालाल जैन, तेजराज जी, रमेश जी सहित श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे।
जान है तो जहान है
धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिराज श्री हितेशचंद्र विजय जी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी से सम्पूर्ण राष्ट्र चिंतित है। स्वयं की सुरक्षा से बड़ा कोई धर्म नही है। जान है तो जहान है। यह विषम परिस्थिति परस्पर सहयोग देने की है। हमे राष्ट्र हित में कदम उठाना चाहिए। मुनिश्री ने कहा कि यह वर्ष मानसिक और आर्थिक पीड़ा लेकर आया है। हमे इससे डरना नही है बल्कि लडऩा है और परिवार की सुरक्षा करना है। हमारा थोड़ा सा संयम हमे प्रगति के सोपान पर लेकर जाएगा। उल्लेखनीय है कि बन्धुबेलडी का इस वर्ष का चातुर्मास मदुराई में होना था। परन्तु देशव्यापी लॉक डाउन को देखते हुए बन्धुबेलडी ने सेलम संघ में चातुर्मास करने का निर्णय लिया।