माणक चौक में दो दुकानों में लगी आग

रतलाम । शहर के माणक चौक क्षेत्र की दो दुकानों में बुधवार रात 10:00 बजे के लगभग भीषण आग लग गई ।जिस क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्रवासियों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार माणक चौक क्षेत्र में अंडर गारमेंट के व्यापारी अशोक बरमेचा दुकान में बुधवार रात 10:00 बजे के आस पास अचानक चिंगारी उठी। देखते ही देखते पूरी दुकान में आग फैल गई ।वहीं पास में स्थित एक और चप्पल जूते की दुकान भी आग की चपेट में आ गई।
कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। इस दौरान क्षेत्र वासियों ने माणक चौक थाने और दमकल विभाग घटना की सूचना दी जानकारी मिलते ही माणक चौक थाना प्रभारी अयूब खान मौके पर पहुंचे । वहीं कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड ने मौके पर आग पर काबू पाया इसी दौरान सीएसपी मौके पर पहुंचे।