जावरा (अभय सुराणा)। नगर पालिका परिषद जावरा के परिणाम चौंकाने वाले आ गए। 30 पार्षद की इस परिषद में कांग्रेस के 16 भाजपा के 9 वह 5 निर्दलीय पार्षद थे भाजपा ने पूर्व में 2 निर्दलीय पार्षदों को भाजपा की सदस्यता प्रदान की । नगर में कई दिनों की चर्चा के बाद आज कांग्रेस की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार ने भाजपा के गढ़ में सेंध कर उन्होंने उनके मत भी प्राप्त किए व 20 मत प्राप्त कर लिए । उपाध्यक्ष पद पर सुशील कोचट्टा इससे भी आगे रहे तथा उन्होंने 30 में से 22 मत प्राप्त कर सबको चौंका दिया । अपील समिति में कांग्रेस के पार्षद आसीफ कबाडी तथा नीतू ओमप्रकाश चारोंडीया ने 17/17 मत प्राप्त कर विजय श्री प्राप्त करी। लंबे समय के बाद कांग्रेस ने नगरपालिका जावरा में अपना परचम लहरा दिया। निर्वाचन के बाद कांग्रेस का विशाल जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो मार्गो से निकला नागरिकों व समर्थकों ने सभी उम्मीदवारों को फूल मालाओं से लाद दिया।