रतलाम । हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज लहसुन एवं प्याज मंडी प्रांगण में संघर्षशील लहसुन एवं प्याज मंडी व्यापारी संघ के संरक्षक श्री मोहनलाल पाटीदार (मुरलीवाला), अध्यक्ष निलेश बाफना, सचिव प्रकाश जादव, प्रदीप शर्मा, संजू स्वामी विनीत लुणावत, पंकज जैन राजेश पाटीदार, भूपेंद्र भाई आदि व्यापारीगण एवं मंडी प्रांगण प्रभारी श्री राजेंद्र जी व्यास आदि के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे का निशुल्क वितरण किया गया ।