रतलाम जिला बस संचालक एसोशिएशन द्वारा बसों में तिरंगा ध्वज लगाए गए

रतलाम। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम में आज रतलाम जिला बस संचालक एसोशिएशन द्वारा रतलाम झाबुआ मार्ग के त्रिपोलिया गेट बस स्टेंड एवम बाजना, रावटी मार्ग के बाजना स्टेंड पर बसों में तिरंगा ध्वज लगाए गए l
इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष सुबेन्द्र सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष मनीष जैन, सह सचिव द्वय श्यामलाल टांक, लक्ष्मण सिंह सिसौदिया, सदस्य ओम प्रकाश दाधीच, योगेंद्र सिंह गुर्जर, राजकुमार कसेरा,देवेंद्र कसेरा , सूरज मल जी टांक,कैलाश , कान्हा एवम अन्य साथी उपस्थित रहे l