रतलाम । रतलाम शहर के कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के निवास क्षेत्र काटजू नगर, महर्षि दयानंद मार्ग तथा राजस्व कालोनी में कंटेनमेंट एरिया बनाए गए है। जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जारी आदेश के अनुसार एपी सेंटर को ध्यान रखते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए उसकी सीमा निर्धारित की गई है।
जारी आदेश के अनुसार राजस्व कालोनी में कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए उत्तरी सीमा जितेन्द्र जैन (सिद्धार्थ भवन) से पूर्वी दिशा में चलते हुए उषा कनुदवे के मकान तक, पूर्वी सीमा उषा कनुदवे के मकान से दक्षिण की ओर सडक पार कर चलते हुए महावीर जैन के मकान तक, दक्षिणी सीमा महावीर जैन के मकान से पश्चिम की ओर चलते हुए बालकृष्णजी के मकान तक तथा पश्चिमी सीमा बालकृष्णजी के मकान से उत्तर की ओर सडक पार कर चलते हुए जितेन्द्र जैन (सिद्धार्थ भवन तक) रहेगी।
महर्षि दयानन्द मार्ग मे कंटेनमेंट क्षेत्र के तहत दक्षिणी सीमा भेरुनाथ टी स्टाल से पश्चिम की ओर चलते हुए राधेश्याम पांचाल के मकान तक, पश्चिमी सीमा राधेश्याम पांचाल के मकान से चलकर सडक पार कर एस.के. आइरन कढाईवाला के मकान तक, उत्तर सीमा एस.के. आइरन कढाईवाला के मकान से पूर्व की ओर चलकर श्री चाय तक, श्री चाय से उत्तर की ओर चलकर श्री महर्षि ऋंग विद्यापीठ स्कूल तक, श्री महर्षि ऋंग विद्यापीठ से दक्षिण की ओर चलकर कैलाश ओझा के मकान तक, कैलाश ओझा के मकान से पश्चिम की ओर चलकर सडक पार कर दीपक उपाध्याय के मकान तक, दीपक उपाध्याय के मकान से पश्चिम की ओर चलकर ओमप्रकाश भट्ट के मकान तक, ओमप्रकाश भट्ट के मकान से पूर्व की ओर चलकर सडक पार कर महादेव नमकीन एण्ड मिष्ठान्न तक, महादेव नमकीन एवं मिष्ठान्न से दक्षिण की ओर चलकर चन्द्रप्रकाश पुरोहित के मकान तक, चन्द्रप्रकाश पुरोहित के मकान से दक्षिण की ओर चलकर सडक पार कर अमृत ट्रेडर्स के मकान तक, अमृत ट्रेडर्स के मकान से पश्चिम की ओर चलकर गेंदालाल उपाध्याय के मकान तक, गेंदालाल उपाध्याय के मकान से दक्षिण की ओर चलकर जय बजरंग दूध भण्डार तक, जय बजरंग दूध भण्डार से पूर्व की ओर चलकर शक्तिमान सेल्स कार्पोरेशन तक रहेगी। पूर्व सीमा शक्तिमान सेल्स कार्पोरेशन दक्षिण की ओर चलकर सडक पार कर भेरूनाथ टी स्टील तक रहेगी।
कंटेनमेंट क्षेत्रों के विभिन्न कार्यों के लिए आठ दलों का गठन भी किया गया है। इनमें जिला सर्विलेंस टीम, कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम, कंटेनमेंट एनफोर्समेंट टीम, एक्टिव सर्विलेंस टीम, सुपरवाइजरी मेडिकल टीम, अतिआवश्यक सामग्री आपूर्ति टीम, काउंसलिंग टीम तथा आईईसी टीम शामिल है।