राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल के तीन प्रांतों के 50 भूतपूर्व खिलाड़ी सम्मानित

रतलाम । खेल मैदान अच्छे हो जिससे खिलाडिय़ों को कोई परेशानी ना हो वर्तमान में नेहरू स्टेडियम, साइंस एंड आर्ट कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज तीनों के खेल मैदानों को हरा-भरा करने का मेरा प्रयास रहेगा और शीघ्र ही आपको अच्छे मैदान उपलब्ध होंगे मैंने भी वालीबाल खेला है रतलाम में वालीबाल के अच्छे खिलाड़ी हैं मेरा प्रयास होगा कि रतलाम में नेशनल टूर्नामेंट हो जिससे शहर के युवा खिलाडिय़ों को सीखने का अवसर प्राप्त हो उक्त विचार महापौर प्रह्लाद पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में जिला डायरेक्ट वालीबाल संघ द्वारा भूतपूर्व वॉलीबाल खिलाड़ी नवीन सोलंकी( शिवगढ़) की स्मृति में आयोजित अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय ,विक्रम अवॉर्डी एवं भूतपूर्व खिलाडिय़ों के राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए. आपने कहा कि इतने वरिष्ठ खिलाडिय़ों को देखकर निश्चित ही मैं प्रसन्न हूं आयोजन निश्चित रूप से एक प्रेरणादायक है. कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश चंद्र व्यास व्यास एवं सालार हुसैन बादशाह ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान, गुजरात एवं मध्य प्रदेश के इंदौर ,उज्जैन, शामगढ़, आलोट, बडऩगर, जावरा, ताल, नागदा, रुनीजा, आलोट, सैलाना, पिपलौदा एवं स्थानीय रतलाम के भूतपूर्व खिलाड़ी सम्मानित किए गए कार्यक्रम के दौरान सबसे प्रसन्नता का विषय यह रहा कि 25 वर्षों बाद कई खिलाड़ी एक दूसरे से मिल सके तथा अपने विचार साझा करें जो अत्यंत ही प्रशंसनीय रहा. मुख्य अतिथि महापौर प्रभात पटेल का समिति की ओर से शाल श्रीफल मोमेंटो देकर वॉलीबॉल खिलाड़ी के रूप में सम्मान किया. कार्यक्रम में पूर्व भारतीय शूटिंग वालीबॉल टीम के कप्तान भास्करराव भागवत का स्वागत कर सम्मान किया गया. कार्यक्रम में यू एल भाटी जिला डायरेक्ट वालीवाल अध्यक्ष महेश सोलंकी मंत्री जिला डायरेक्ट वालीबाल संघ, चेयरमैन जिला वालीबाल संघ भगतसिंह भदोरिया, अध्यक्ष जिला वालीबाल संघ (इनडायरेक्ट), मुबारिक खान महेश परमार, मनोज सुले आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान जीन भूत पूर्व खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया श्री सुरेंद्र सिंह सलूजा, डॉक्टर अमर सिंह चौहान, मुन्ना भाई पठान, एम आफाक हरि ,केदार मेहरा, एम फाईक (भाया), हेमंत सिंह चंद्रावत ,जयंत परिहार, विपुल मोहम्मद, शिवमंगल सिंह सेंगर, पंकज परिहार, ज्ञान बोध ,के पी पांडे ,सुभाष चंद्र व्यास ,रणसिंह डोडिया, अशोक गोयल ,राहुल वर्मा, दीपक सोलंकी ,जहीर खान, ओम प्रकाश गांधी, विशाल वर्मा ,लक्ष्मण पाठक, रफीक अंसारी, सुरेंद्रपाल सिंह ,रमेश चंद्र सिहरा ,सुनील मेहरा, श्रीकांत वर्मा ,याकूब मंसूरी, आसिफ खान, निषाद शेट्टी, सुल्तान किरनानी , देवेंद्र जोशी ,ओ पी जोशी ,संजय लावरे, नरेंद्र सिंह सिसोदिया, मनोहर पचौरी, प्रदीप ओझा, सुरेश वर्मा, कमलजीत सिंह, विजय कुमार भाटी, आरिफ हुसैन, मोहम्मद यूनुस ,कैलाश गिरी अभिनव नवीन सोलंकी, मोइनुद्दीन खान, नासिर हुसैन, जगदीश पानोला, बाबूलाल चौहान, हबीब खान, सुरेंद्र देशबंधु,आदि खिलाड़ी शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन संयोजक प्रकाश चंद्र व्यास एवं सालार हुसैन बादशाह तथा आभार प्रदर्शन यू एल भाटी ने व्यक्त किया.