खुशियों की दास्तां – रोजगार मेले से जॉब पाकर खुश है देवाशीष

रतलाम । रतलाम के शासकीय आईटीआई परिसर में 30 अगस्त को आयोजित रोजगार मेले में कई सारे युवाओं को रोजगार मिला। अच्छी कंपनियों में उनका सिलेक्शन हुआ, उनके जीवन की राह प्रशस्त हुई। इन युवाओं में रतलाम के इंदिरा नगर का रहने वाला देवाशीष जायसवाल भी शामिल है। देवाशीष को पीथमपुर की यशस्वी कंपनी में कंप्यूटर वर्कर के रूप में सिलेक्ट किया गया है।
अब देवाशीष को 13 हजार 500 प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। देवाशीष ने रतलाम कॉलेज से बीए ऑनर्स किया है। इसके बाद से ही रोजगार खोज रहे थे। कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी की पहल पर आईटीआई परिसर में 30 अगस्त को आयोजित रोजगार मेला देवाशीष के लिए वरदान साबित हुआ, उसका सिलेक्शन अच्छी कंपनी में हो गया। अब उसके परिवार वाले भी प्रसन्न हैं। देवाशीष अब अपने जॉब पर जाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को ह्रदय से धन्यवाद देता है जिनके द्वारा प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए सशक्त कार्य किए जा रहे हैं। नियमित रूप से रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं जिनके माध्यम से बड़ी संख्या में प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल रहा है।