मध्य प्रदेश बाल सम्प्रेषण आयोग सदस्य ब्रजेश चौहान ने स्कूल व मदरसे का निरीक्षण किया

रतलाम। मदरसा आयशा सिद्दीका मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल खाचरोद रोड़ रतलाम अध्यक्ष खुर्शीद अनवर,के आव्हान पर युनूस ताज व परवेज निखार, मौलाना मोहसिन सा़. की उपस्थिती में मध्य प्रदेश बाल सम्प्रेषण आयोग सदस्य ब्रजेश चौहान ने स्कूल व मदरसे का निरीक्षण किया एवं मेंबरो ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर शहर एसडीएम संजीव केशव पाण्डेय,जि़ला शिक्षा अधिकारी, के सी शर्मा, जि़ला उर्दू प्रभारी इनामुर शैख, भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे मंडल उपाध्यक्ष मुबारिक शैरानी, अब्दुल हमीद, रफीक मास्टर, एवं मदरसे के स्टाफ आदि मौजूद थे।