रतलाम । नोवल कोरोना वायरस बीमारी से बचाव के लिये बंदियों से मुलाकात के प्रतिबंध की अवधि को 30 जून तक बढ़ाया गया है। इस संबंध में जेल एवं सुधारात्मक सेवाएँ के महानिदेशक श्री संजय चौधरी ने सभी जेल अधीक्षकों को पत्र लिखकर सूचित किया है कि जेलों में बंदियों एवं उनके परिजनों में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से बंदियों से मुलाकात पर लगाये गये प्रतिबंध को 30 जून तक बढ़ाया गया है।