रतलाम। पिछड़ा वर्ग कन्या पोस्ट मेट्रिक छात्रावास रतलाम में पदस्थ अधिक्षिका सरस्वती धीमान 37 वर्ष सात माह की सेवा पूर्ण कर 31 मई को सेवानिवृत्त हो गई। श्रीमती धीमान एक मध्यम वर्ग परिवार में जन्म लेकर विकट परिस्थितियों में विद्या अध्ययन कर बी-ए उत्तीर्ण की और 1981 में प्राथमिक विद्यालय अमरगढ़ विकासखंड सैलाना से कार्य प्रारंभ किया। कुछ ही दिनों बाद इन्हें कन्या छात्रावास शुजालपुर स्थानांतरित कर दिया गया। 1983 में से रतलाम नगर में पदस्थ होकर ईमानदारी से सेवा करते हुे अद्र्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुई है। विभागीय कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर इन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर एडवोकेट बीएल हरोड़ द्वारा इनके कत्र्तव्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अधीक्षिका के पद से निष्कलंक सेवानिवृत्त होना सौभाग्य की बात है। हमें गर्व है मैं इनके दीर्घआयु, स्वास्थ्य जीवन की मंगल कामना करता हूं, इस अवसर पर आरसी चौहान, जीआर दडिंग, यासिन मंसूरी, जयंत गुप्ते, तारामती चौहान, विजया हरोड़, भारतसिंह सोलंकी, मनोरमा धीमान, पल्लवी हरोड़, मोहनसिंग चौहान, भूपेन्द्रसिंह सोनगरा, बबीता निगम, किरण यादव, रेखा यादव, शोभा सिसौदिया, शंभु शर्मा, गोविंद सिंह चौहान और अनेक विभागीय कर्मचारियों ने महिलाओं श्रीमती धीमान को भावभीनी विदाई दी।