बंदियों की मुलाकात पर 30 जून तक प्रतिबंध

रतलाम । कोविड-19 कोरोना वायरस के प्रतिदिन फैलते संक्रमण के प्रकोप से सर्किल जेल रतलाम एवं सबजेल जावरा, सैलाना में निरुद्ध बंदियों एवं उनके परिजनों को बचाने हेतु जेल मुख्यालयों द्वारा प्रदेश की समस्त जेलों पर इंटरकाम के माध्यम से कराई जा रही बंदियों की मुलाकात पर 30 जून 2020 तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। जेल अधीक्षक सर्किल जेल रतलाम ने बताया कि बंदियों को उनके परिजनों से बात करने हेतु सर्किल जेल रतलाम पर निम्न दूरभाष नम्बर 07412-236176, 236171, 235133, 236173 तथा 233844 (महिला वार्ड), सब जेल जावरा हेतु 07414-229148 एवं सब जेल सैलाना 07413-279610 नम्बरों पर सम्पर्क कर बात की जा सकती है।