जावरा (अभय सुराणा) । अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ एवं अ. भा. श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद म. प्र. इकाई के संयुक्त तत्वाधान में परम पूज्य पुण्य सम्राट के पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद्विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी म. सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में मध्य प्रदेश के नगर निगम,नगर पालिका, निकाय एंवम पंचायत के चुनाव में जो भी जैन जनप्रतिनिधि निर्वाचित हो कर आए हे उन सभी के अभिनंदन का कार्यक्रम एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पोधारोपण कार्यक्रम दिंनाक 2/10/2022 को रॉयल गार्डन, झाबुआ में सुबह 9 बजे से रखा गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्री चैतन्य कश्यप विधायक रतलाम एवम मार्गदर्शक श्री त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ,श्री सुनील सिंघी प्रथम सदस्य, अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार एवं अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ, श्री पारस जैन विधायक उज्जैन उतर एवम संरक्षक नवयुवक परिषद एवं युवक महासंघ , कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री मनोहरलाल भंडारी श्रीसंघ अध्यक्ष झाबुआ, श्री प्रकाश छाजेड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष नवयुवक परिषद, श्री विनोद बरबोटा राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवक महासंघ, श्री सुनील गांग राष्ट्रीय महामंत्री युवक महासंघ, श्री सुधीर लोढ़ा राष्ट्रीय महामंत्री नवयुवक परिषद के आतिथ्य में संपन्न होगा।
युवक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा एवं प्रदेश प्रवक्ता निलेश कुमार सुराणा ने सभी समाज जन से अपील की है कि वह कार्यक्रम में भाग लेकर सम्मान समारोह की गरिमा बढ़ावे।