अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

रतलाम । शहर में 1 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन क्रमशः 1 अक्टूबर, 6 अक्टूबर 7 अक्टूबर 10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर ने बताया कि शिविर के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को आर्थोपेडिक, नेत्र रोग, ह्रदय रोग, सर्जरी रोग, टीबी रोग, नाक-कान-गला रोग, दंत रोग, मनोरोग एवं फिजियोथेरेपी, लेबोरेटरी आदि से संबंधित समस्त प्रकार की जांच उपचार सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर में उपस्थित रहकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है ।