रतलाम । शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया की जैसा की सबको विदित है की नगर निगम द्वारा लाक डाउन अवधि में जल प्रदाय काउंटर नहीं खोले गए । जिसके कारण आम जनता जलकर नहीं भर पाई । मात्र 3 दिन 7,8,9 मई को जलकर वसूली काउंटर खोले गए थे। नगर निगम द्वारा वसूली जा रही जबरिया पेनेल्टी का कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया है, जिसके परिणाम स्वरूप कांग्रेस पदाधिकारियों पर लोगों पर प्रकरण भी दर्ज हुआ । उसके पश्चात कमिश्नर नगर निगम द्वारा यह कर की शासन से निर्देशानुसार ही काउंटर बंद किए गए है । अब जनता वर्तमान महीने के भुगतान हेतु भटक रही है । ऑनलाइन की जो लिंक मैसेज में भेजी जा रही है वह तीन 3 घंटे तक नहीं खुल रही है । यदि काउंटर आज नहीं खोले जाते हैं तो इस माह की भी पेनल्टी भी नगर निगम द्वारा बिना जनता की गलती के वसूली जाएगी। कांग्रेस इस तानाशाही और जबरन वसूली का विरोध करती है और अगर काउंटर शीघ्र नहीं खोले गए कांग्रेस जन विरोध करेंगे। उक्त जानकारी महेंद्र कटारिया अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने दी ।