रतलाम । महिला संघ गोल्ड रतलाम ने लॉकडाउन के दरमियान शासन के निर्देशो का पालन करते हुए घर बैठे ही कई तरह की धार्मिक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें ग्रुप की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा भगवान महावीर प्रभु का जन्म कल्याणक उत्सव सभी ने घर पर ही रहते हुए हर्षोउल्लास से मनाया ।
नवकार महामंत्र को भगवान महावीर की प्रतिमा के साथ 21 बार नवकार मंत्र लिखा गया एवं जैन प्रतीक चिन्ह की प्रतिस्पर्धा रखी गई जिसमे सभी घर पर रखी हुई वस्तुओं से बनाया गया । धार्मिक तंबोला का प्रतिस्पर्धा रखी गयी जिसमे सभी मेंबर ने भाग लिया !
महिला गोल्ड संघ द्वारा 11ए000 रुपये की राशि रतलाम रसोई सेवा जो कि लायंस हॉल रतलाम पर निर्धारित निर्धन निराश्रित लोगो की भोजन व्यवस्था संबंधी सेवा कार्य के लिए दिये गए । भगवान महावीर जन्म कल्याणक उत्सव श्रेणी पुरुस्कार में प्रथम कीर्ति सिंगावत, मनीषा लोढा द्वितीय अंजली पितलिया, रीतू बाफना, तृतीय सोनू गेलड़ा, टीना गांधी रहे।
नवकार महामन्त्र श्रेणी पुरूस्कार में प्रथम अंजू पितलिया ऋतु बाफना, द्वितीय अंजली पितलिया, प्रिया मेहता, तृतीय अंकिता छाजेड़, शीतल बम रहे । जैन चिन्ह प्रतीक श्रेणी पुरुस्कार में प्रथम दिपाली चोपड़ा, योगीशा बरमेचा, द्वितीय दीप्ति मेहता, शिखा पोरवाल तृतीय श्रध्दा छाजेड़, सारिका मेहता विजेयता रहे।
ग्रुप संस्थापिका श्री मति सुचित्रा लुनिया, पूर्वाध्यक्ष सारिका नाहर एव वर्तमानं अध्यक्ष ज्योति पटवा एवं सचिव रीतू जैन, वर्षाली गुगलिया ने ग्रुप की सभी महिलाओं की प्रशंसा एवं अनुमोदना की । उपरोक्त जानकारी ग्रुप सदस्या सोनु गेलड़ा द्वारा दी गयी ।