रतलाम । दिं. १० जून २०२० को महाराजा सुहेलदेव पासी जी विजय दिवस मनाया जाएगा । अखिल भारतीय पासी समाज कल्याण समिति के भंवरलाल केथवास ने बताया कि जवाहर स्थित विरांगना ऊदादेवी पासी धर्म महिला ब्रिगेड कार्यालय पर समिति सदस्यों एवं समाजजनों द्वारा युवा महाराजा लाखन पासी के नेतृत्व में महाराजा सुहेलदेव पासी का विजय दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा । वर्तमान समय में कोरोना वायरस के महामारी को ध्यान में रखते हुए समाजजनों द्वारा एक स्थान पर एकत्रित ना होते हुए अलग-अलग क्षैत्रो में भी सोशल डिस्टेसिंग और अन्य नियमों को ध्यान में रखते हुए आयोजन किया जाएगा। समिति पदाधिकारियों ने समाजजनों से आग्रह है कि वे १० जून को सांय ७ बजे से कार्यालय व अपने-अपने क्षैत्रों में विजय दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाएं । इस मौके पर सोशल डिस्टेसिंग एवं चेहरे पर मास्क/रूमाल का अवश्य उपयोग करें ।