रतलाम । रतलाम आए उज्जैन संभाग आयुक्त श्री आनंद शर्मा ने कोविड- संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर प्राइवेट अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों को पृथक से देखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कमिश्नर ने वेदव्यास कॉलोनी पहुंचकर प्राइवेट अस्पताल का निरीक्षण किया, वहां सर्दी, खांसी के मरीजों को पृथक से देखने की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोविड- के संदिग्ध मरीजों को शासकीय फीवर क्लिनिक या शासकीय चिकित्सालय रेफर करें। कमिश्नर ने सर्दी खांसी बुखार के मरीजों की पंजी संधारण का भी निरीक्षण किया इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी मौजूद थे।
केमिस्ट से भी पूछताछ की
इस दौरान कमिश्नर श्री शर्मा ने प्राइवेट अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल शॉप केमिस्ट दुकानदार से भी सर्दी, खांसी, बुखार की दवाई लेने वालों के संबंध में पूछताछ की तथा निर्देशित किया कि इस प्रकार के प्रत्येक ग्राहक की संपूर्ण जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर नियमित रूप से लेते रहें और जानकारी से प्रशासन को अवगत कराएं।