जावरा । राज्यसभा निर्वाचन हेतु भोपाल गए जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने वापस जावरा पहुँचकर ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ. दीपक पालडिय़ा से संपर्क किया। डॉ. पालडिय़ा ने विधायक डॉ. पांडेय व परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। विधायक डॉ पांडेय अभी जावरा निवास पर रहकर कोविड-19 के सुरक्षात्मक नियमो का पालन कर रहे है।