विधायक काश्यप के निर्देश पर सड़क निर्माण हेतु फिलिंग शुरू

रतलाम। वार्ड नंबर 36 में मित्र निवास रोड़ पर गीता मंदिर के पास (तखतमल पोहा वाला) गली में सड़क निर्माण के लिए सीवर लाइन की फिलिंग का कार्य आरंभ हो गया है। बीते 6 माह से रुके इस कार्य को विधायक चेतन्य काश्यप ने तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए थे।
क्षेत्र के पूर्व पार्षद रंजीत परिहार ने सड़क निर्माण नही होने से उपज रही समस्याओ से विधायक श्री काश्यप को अवगत कराया था। उन्होंने बताया कि श्री काश्यप के निर्देश पर नगर निगम ने सीवर लाइन के रोड़ फिलिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया है। शीघ्र ही सड़क निर्माण का कार्य भी प्रारंभ होगा। निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्रवासियों में हर्ष है। उन्होंने विधायक श्री काश्यप को धन्यवाद ज्ञापित किया है।