रतलाम । उज्जैन संभाग की संयुक्त संचालक स्वास्थ्य अनसूया गवली ने रतलाम जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर ननावारे ने बताया कि डॉक्टर अनसूया गवली ने सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी गर्भवती माताओं एवं बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने को कहा।
संयुक्त संचालक ने जिला चिकित्सालय के फीवर क्लिनिक का निरीक्षण किया। जिला क्षय अधिकारी डॉ. योगेश नीखरा ने बताया कि रतलाम जिले में ट्रूनेट मशीन ने काम करना प्रारंभ कर दिया है इसके माध्यम से कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य ने जिले के बाजना सैलाना में कार्यरत फीवर क्लिनिक का भी निरीक्षण कियाl
उन्होंने प्रसव केंद्रों पर सभी प्रसूताओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डॉक्टर अनसूया गवली ने बाजना के ग्राम मनासा में आयोजित किए जा रहे टीकाकरण सत्र का मौके पर निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान जिले के डीपीएम डॉक्टर अजहर अली, संभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री विजय गोठवाल, श्री एन.एस. वसुनिया, सरला कुरील, डॉक्टर जी.आर. गौड़ एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।