रतलाम । विश्व ओलंपिक दिवस पर कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए एक जनजागृति दौड का आयोजन शा कला एवं विज्ञान महाविधालय रतलाम से सुबह 7 बजे किया गया दौड संयोजक राकेश शर्मा के अनुसार यह दौड अन्तराषट्रीय कोच अमानत खान के दिशा निर्देश मे रतलाम के कोरोना फ़ाइटर डा राजेश शर्मा , पार्षद सीमा टाक, गोविन्द काकानी ,क्रीडा भारती के जिला अध्यक्ष डा गोपाल मजावदिया एवं समाज सेवी संतोष जाट, श्रद्धा शर्मा द्वारा आरम्भ करवाई गई । यह दौड सोशल डिस्टेनसिग का पालन करते हुए शहर मे नाहर पुरा, रानी जी का मंदिर, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, घास बाजार ,पैलेस रोड होते हुए कोर्ट चौराहे पर समाप्त हुई। दौड के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा राजेश शर्मा ने कहा कि ये दौड पूरे भारत वर्ष मे कोविड 19 से बचाव के लिए जनजागृति लाने का एक अनूठा और सर्वश्रेष्ठ तरीका है तथा सभी को कोरोना से बचने के समस्त उपाय अपनाने चाहिए, पार्षद सीमा टाक ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए खिलाडिय़ों द्वारा जनजागृति के इस प्रयास की सराहना करते हुए देश के सैनिकों के साहसिक कार्यो का उल्लेख कर नौजवानो को देशभक्ति के मार्ग पर चलने का मार्ग दर्शन दिया, गोविन्द काकानी ने कोरोना से शहर को जागरूक करने के लिए खिलाडिय़ों और शहर के नौजवानो के सहयोग की अपील की, संतोष जाट ने खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते आशा व्यक्त की कि ये खिलाडिय़ों जिस श्रेष्ठ भावना से मेहनत कर रहे हैं इस पथ पर चलते हुए ये सभी एक दिन पूरे विश्व मे रतलाम का नाम रोशन करेगे सभी अतिथियो ने इस आ जनजागृति दौड के संयोजक बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश शर्मा को इस आयोजन के लिए धन्यवाद कहा। विश्व ओलंपिक दिवस की जानकारी अमानत खान ने दी आभार प्रदर्शन डा गोपाल मजावदिया ने किया कार्यक्रम के अंत मै वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई । इस दौड मे राष्ट्रीय खिलाड़ी कृतज्ञा शर्मा, श्रुति शर्मा, पूर्वा पवार, हनुवीर शर्मा ,दिपेन्द्र वर्मा, रुपेश पवार, प्राची सोलंकी, शिवानी मयूर, गायत्री जाट, नेहा यादव,टीशा शर्मा, टिना सिसौदिया, राहुल वर्मा, वरुण मेहता, सोनू बारोट, रोहन परिहार, रोहन माने, अस्तित्व मेहता सहीत अनेक खिलाडिय़ों ने भाग लिया ।