सीएम 24 जून को प्रवासी मजदूरों एवं सेतू पोर्टल पर पंजीकृत नियोक्ताओं से लाईव चर्चा करेंगे

आगर-मालवा | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 24 जून को कोविड-19 महामारी के समय प्रदेश में लौटे 7.30 लाख प्रवासी श्रमिकों के साथ तथा रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीकृत 18500 नियोक्ताओं एवं रोजगार प्रदायकर्ताओं से फेसबुक लाईव तथा एनआईसी द्वारा वेबकास्ट के माध्यम से लाईव चर्चा करेंगे। उक्त कार्यक्रम सायं 04:00 बजे से प्रसारित होगा।