श्री प्रमोद रावल ने पदभार ग्रहण किया

जावरा (अभय सुराणा) । भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष के रूप में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त श्री प्रमोद रावल का पदभार ग्रहण समारोह विधायक डॉ राजेंद्र पांडे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री शिवेंद्र माथुर, श्री पवन सोनी, श्री शुभम कुमावत तथा श्री राहुल शर्मा थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रीति वर्मा तथा विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं मध्य प्रदेश गान प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ए.जी. पठान, जनभागीदारी समिति प्रभारी डॉक्टर विद्या तिवारी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रश्मि पवार, प्राध्यापक संघ अध्यक्ष डॉक्टर आभा सक्सेना, रासेयो प्रभारी डॉ बी.एस .किराडे क्रीडा अधिकारी श्री राहुल सोनावा, ग्रंथालय प्रभारी श्री अर्जुन सिंह चंद्रावत , कर्मचारी श्री सत्यनारायण शर्मा , जितेंद्र यादव, निकिता मालवीय द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प हार से किया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ए.जी .पठान ने अतिथियों का शब्द सुमन से स्वागत किया। उन्होंने विधायक के प्रयासों से हो रहे महाविद्यालयीन विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की। आपने नवनियुक्त अध्यक्ष का अभिनंदन करते हुए उन्हें महाविद्यालय द्वारा की जा रही विविध गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
श्री राहुल शर्मा ने जनभागीदारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष का अभिनंदन करते हुए महाविद्यालय में संस्कृत ,अंग्रेजी ,समाजशास्त्र, विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाओं के आरंभ के लिए विधायक से निवेदन किया।
श्री पवन जी सोनी ने महाविद्यालय में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए श्रेष्ठ कार्य करने का आश्वासन दिया। श्री शुभम कुमावत ने विद्यार्थियों से कहा कि वे
रचनात्मक कार्यों हेतु प्रयत्नशील रहे। सांसद प्रतिनिधि श्री शिवेंद्र माथुर ने महाविद्यालय के विकास के कार्यों में सक्रिय सहयोग देने के लिए कहा। विधायक ने महाविद्यालय के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। आपने महाविद्यालय के प्रस्तावित नेक मूल्यांकन के लिए श्रेष्ठ प्रयास करते हुए बेहतर परिणाम की अपेक्षा हेतु प्रेरित किया। आपने महाविद्यालय में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा महाविद्यालय परिवार को बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया। आपने जनभागीदारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री प्रमोद रावल का अभिनंदन करते हुए उन्हें बेहतर कार्य करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।
जनभागीदारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीरावल ने महाविद्यालय के विकास हेतु सतत प्रयत्न करने तथा विधायक के साथ मिलकर सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त संचालक डॉ अर्पण भारद्वाज ने जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री प्रमोद रावल का अभिनंदन किया। आपने जावरा महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। आपने नैक मूल्यांकन में श्रेष्ठ प्रयास हेतु मार्गदर्शन प्रदान करने का आश्वासन दिया। प्राचार्य डॉक्टर ए.जी. पठान द्वारा श्री प्रमोद रावल को जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष का विधिवत दायित्व ग्रहण करवाया गया।
महाविद्यालय द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया वाचन डॉ आभा सक्सेना द्वारा किया गया। संचालन जनभागीदारी समिति प्रभारी डॉ विद्या तिवारी ने किया। डॉ मंजुला अलांसे ने आभार व्यक्त किया।