जोधपुर । पानी चट्टान में भी अपना रास्ता बना कर निकल जाता है वैसे ही हमें भी ना रुकना है ना झुकना है ना ठहरना है चट्टान जैसी समस्याओं के बीच रास्ता बना कर निकलने वाला सच्चा ज्ञानी है उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने शास्त्री नगर में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते कहा कि ज्ञान और विवेक को साथ में लेकर हर समस्या का समाधान किया जा सकता है शास्त्री नगर सुगन चंद धारीवाल का निवास पर आयोजित पत्रकारवार्ता को मुनि कमलेश ने कहा कि रुकना समय को बर्बाद करना है झुकना समस्याओं के सामने घुटना टेकने के समान है विश्व मे कोई समस्या ऐसी नहीं जिसका समाधान ना हो जैन संत ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर बेबाक टिप्पणी करते कहा कि समस्या इंसानों के द्वारा निर्मित की गई है प्रकृति के छेड़छाड़ का दुष्परिणाम है योग साधना और भक्ति के माध्यम से इसके दुष्परिणामों से बचा जा सकता है । राष्ट्रसंत ने स्पष्ट कहा कि शराब की दुकानें मार्केट बसें सभी प्रारंभ है तब फिर धार्मिक स्थल को प्रारंभ करने में देरी क्यों जिसके माध्यम से आध्यात्मिक शक्ति का संचार करके कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है । जब पत्रकारों ने पूछा सरकार 50 लोगों से ज्यादा इक_े होने की इजाजत नहीं दे रही है तो आप क्या चातुर्मास में क्या करोगे मुनि कमलेश ने कहा कि हम अलग-अलग समय क्लास रूप में लेकर किसी को निराश नहीं करेंगे । आपकी क्या रूपरेखा है तो मुनि कमलेश ने कहा जनता में विवेक जागृत करना कोरोना से सावधान होकर उसके बीच में रहकर जीने की कला सिखाना अदम्य साहस का निर्माण करना शासन प्रशासन की नीतियों को जन-जन में पहुंचाना मानव ही नहीं प्राणी मात्र की सेवा के लिए जनमानस को तैयार करना प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राष्ट्रसंत के क्रांतिकारी विचारों से काफी अभिभूत हुए मुनि कमलेश ने प्रस्ताव रखा पत्रकारों के पत्रकार भवन होना चाहिए पत्रकार सम्मेलन का आयोजन श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ महावीर भवन निमाज की हवेली जोधपुर की ओर से रखा गया। घनश्याम मुनि, अरिहंत मुनि, कौशल मुनि, अक्षत मुनि पत्रकार सम्मेलन में मौजूद थे । सुकन चंद धारीवाल, सुनील चोपड़ा, सुरेश पारक, गुणवंत राज मेहता, अशोक गोलेछा, राकेश कोचर, राकेश गोदावत, नगीन संचेती आदि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों का आभार व्यक्त किया ।