रतलाम । आज महिला काँग्रेस के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया,पार्षद दल सचेतक रजनीकांत व्यास, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरुद्दीन कचवाया, सुरेश राठौड़, यंग ब्रिगेड अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा,रवि वर्मा, पूर्व पार्षद चन्द्र प्रकाश पुरोहित, श्यामा वर्माजी, बबीता नागर, ममता मसीह, सीमा शाह ल आदि महिलाओं द्वारा जो शिवनगर,सर्वोदय नगर,बिरियाखेड़ी,सुभाषनगर,से पानी एवम गंदगी की समस्या को लेकर आई थी। उनकी समस्याओं को महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अदिति दवेसर द्वारा नगर शिल्पज्ञ सुरेश चंद्र व्यास को ज्ञापन द्वारा इस चेतावनी के साथ दिया की यदि जल्द ही समस्या का निराकरण नही हुआ तो पूरी कांग्रेस आंदोलन करेगी।