-कोरोना महामारी से हर व्यक्ति को सुरक्षित रहने की आवश्यक्ता-श्री जोशी
रतलाम। दीनदयाल विचार मंच द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए निशुल्क मास्क वितरण तथा पेम्पलेट वितरण का कार्य शहर के विभिन्न बस्तियों में किया जा रहा है। शुक्रवार को कल्याणनगर, संत नगर, मोती नगर आदि क्षेत्रों मे ंमास्क वितरण कर लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य रुप से करने की सलाह देते हुए पेम्पलेट का वितरण किया गया,जिसमें कोरोना से बचाव के सुझाव दिए गए है। जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी ने कल्याण नगर में शीतला माता मंदिर पर महिला एवं बच्चों के समूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी से हर व्यक्ति को सुरक्षित रहने की आवश्यक्ता है, क्योंकि संक्रमण फैलने या किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आने से कोरोना वायरस फैल सकता है। इस संक्रमण को बचाने के लिए स्वयं को ध्यान रखना होगा और वे सारे उपाय करना होंगे , जो बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा जारी किए गए है। आने वाले समय यह रोग फैलने की संभावना है। इस बात का भी हमे ध्यान रखकर एक-दूसरे को समझाईश देने की जरूरत है।
मंच के अध्यक्ष अशोक चौटाला ने बताया कि मंच ने लगभग पांच हजार मास्क वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हमारा प्रयास है जिन क्षेत्रों में मास्क नहीं पहुंच पाए है या जो मास्क का उपयोग नहीं कर रहे है, उन्हें मास्क देकर यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि मास्क को फिलहाल अपने जीवन का आवश्यक अंग बनाए और सामाजिक दूरी बनाने की पूरी कोशिश करें, क्योंकि कोरोना से बचने के लिए इन दोनों ही बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यह जानकारी मंच के सचिव निलेश रेड़ा ने देते हुए बताया कि क्षेत्र में पेम्पलेट वितरण भी किया जा रहा है। लोगों में मास्क के प्रति रूचि भी उत्पन्न हो रही है। हम यह पूरा प्रयास कर रहे है जहां-जहां मास्क का वितरण हो रहा है वहां लोग अनिवार्य रुप से मास्क का उपयोग करे। हम डोर टू डोर मास्क सहित पेम्पलेट प्रदान करने का भी कार्य कर रहे है। इस अवसर पर सुनील गेहलोत, श्याम रेड़ा, छोटू राजपूत, शिवम माली, सागर माली, मोहन राठौड़, कुलदीप सोनी, गौरव जैन आदि उपस्थित थे।