विकास यात्रा ग्राम मोयाखेड़ा पहुँची : विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने दोनों बच्चों का सम्मान किया एवम प्रमाण पत्र वितरित किये

जावरा (अभय सुराणा) । आज विकास यात्रा ग्राम मोयाखेड़ा पहुँची, स्वास्थ्य विभाग की योजना मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मोयाखेड़ा निवासी रितिका, सन्दीप 4 साल,युवराज ,सन्दीप शर्मा 5 साल, साढ़े 6 लाख रुपए (एक के साढ़े 6 लाख ) की लागत से सर्जरी अपोलो अस्पताल इंदौर में हुई। जिसमे कानकिलियर इम्पलांट सर्जरी हुई,जो बच्चे जन्म से सुन नही पाते है उनकी सर्जरी मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना में निशुल्क चिकित्सकिय सलाह, परीक्षण के बाद होती हैं, रितिका एवम युवराज की सफल सर्जरी के बाद आज विकास यात्रा में लोकप्रिय विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने दोनों बच्चों का सम्मान किया एवम प्रमाण पत्र वितरित किये। साथ ही विधायक निधि से दोनों बच्चों को अन्य खर्च होने के कारण 25 हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर की,,इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री हिमान्शु प्रजापति साहब,जनपद ceo श्री गोविल जी,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ रौनक कोचट्टा साहब,सरपंच श्रीमती रामा नन्दी ,शांतिलाल धाकड़,जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती अलका शाह पाटीदार,जिला उपाध्यक्ष श्री महेश सोनी,सांसद प्रतिनिधि श्री हेमराज हाड़ा, जिला पंचायत सदस्य श्री गोपाल गुर्जर,मण्डल अध्यक्ष श्री मुकेश बग्गड़,श्री बालाराम पाटिदार पूर्व सदस्य जिला पंचायत,बीईई बसन्ती लाल मईडा,बीपीएम रघुनंदन पाटीदार ,सुपरवाइजर बालाराम टेलर आदि उपस्थित थे,इस यात्रा में स्वास्थ्य विभाग की जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी बी.एम.ओ. डॉ रोनक कोचट्टा ने दी। उक्त जानकारी शैलेन्द्र कुमार दवे ने प्रेस विज्ञप्ति ने दी।