जावरा । उपाध्याय श्री कस्तुरचंदजी म.सा. की. पावन जन्मभूमि जावरा में चातुर्मास हेतु तपस्वीराज परम पूज्य गुरूदेव श्री लाभचंद्र जी महाराज साहब के सुशिष्ट जैन दिवाकरीय उप प्रवर्तक युवा तपस्वी श्री अरूण मुनिजी म.सा, सेवाभावी श्री सुरेश मुनिजी म.सा. आदि ठाणा २ आज ढोढर से विहार करके जयंतसेन विहार धाम (उज्जैन बायपास) तक पधार गए है । गुरूदेव श्री का चार्तुमास हेतु मंगल प्रवेश कल 01 जुलाई 2020 को प्रात: ०७:१५ बजे जयंतसेन विहार धाम से प्रारम्भ होगा जो ईदगाह रोड़, पैलेस रोड़, जवाहर पथ, पीपली बाजार, शुकवारिया, सोमवारिया होता हुआ दिवाकर भवन पहुंचेगा, जहां प्रवेश पश्चात मुनिश्री द्वारा मंगलाचरण पाठ दिया जाएगा । वर्तमान परिस्थिति अनुसार शासन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए प्रवेश में पधारे ।