मोहनखेड़ा (राजगढ़) । कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय में समय को सार्थक करते हुए युवामुनि की कलम से निकली एक अद्भुत रचना चमत्कारी पार्श्वनाथ इक्कीसा का डिजिटल मीडिया पर शुभारंभ 01 जुलाई 2020 गुरुवार को आशीर्वाद दाता प.पू. गच्छाधिपति राष्ट्रसंत आचार्यदेव श्रीमद्विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा., पावन प्रेरणा प.पू.वर्षीतप आराधक कार्यदक्ष मालव शिरोमणि मुनिराज, श्री पियूषचंद्र विजयजी म.सा., रचना प.पू.प्रवचन दक्ष मालवरत्न मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा. सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न होगा। डिजील मीडिया के प्रकाशन में आर.वी.ग्रुप इण्डिया, संगीत- आदमी अन्नपूर्णा स्टूडियो पेटलावद, गायक-विक्रम गोंदिया राजगढ़, निर्माता-आरवी ग्रुप इंडिया नेटवर्क का विशेष सहयोग रहा है ।