रतलाम । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज दिनांक 30 जून को लोकतंत्र की हत्यारी सरकार के सौ दिन पुरे हो रहें हैं इस लोकतंत्र की हत्यारी सरकार के विरोध में आज काला दिवस बाजना बस स्टैंड चौराहे पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा मनाया गया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप कांग्रेस कार्यकर्ता ने मुंह पर काला कपडा, काले झंडे हाथ पर काली पट्टी बांधकर भाजपा द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या का विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की गई । इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया, चारों ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या ,विजय सिंह चौहान, कमरूद्दीन कचवाय , मोहसिन खान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अदिति दवेसर , पूर्व महापौर पारस सकलेचा , राजीव रावत ,नासीर कुरेशी, इक्क बेलूद , रामचंद्र धाकड , वसीम खान रामचंद्र सूर्यवंशी, शैलेन्द्र सिंह अठाना, संजय छाजेड़ ,वीरेंद्र प्रताप सिंह मुकेश मीणा दीपू सरदार दिलीप शर्मा नीलम सभरवाल विकास पालीवाल रीजनल स्टीफन सौरभ अग्रवाल विजय पंड्या ,रवि वर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, बच्चा भाई ,किशन लाल, शान्तु गवली, राजेश प्रजापत, गोपाल चंदवाडिय़ाँ, जितेंद्र पंडित, विशाल डांगी, राजू भंडारी, संजय बाफना, धीरज मूंदड़ा, जितेंद्र मिर्ची ,रामचंद्र धाकड़, अजय चत्तर ,अर्जुन पवार, अनिल नांदेचा, रशीद अंसारी, राम प्रसाद भट्ट, युसूफ शाह, धर्मेंद्र भाई, किशन लाल, सीमा शाह, संजय बाफना, हितेष पेमाल, जितेन्द्र हांडा, परेश जैन सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थेर्। का विशेष सहयोग रहा है ।