जावरा (अभय सुराणा) । प .पु. गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वर जी मसा के आज्ञानुवर्ती प. पु. मुनिराज श्री पुष्पेंद्र विजय जी मसा, मुनिराज जनकचंद्र विजय जी म. सा, मुनिराज श्री जिनभद्र विजय जी म.सा. का चातुर्मासिक प्रवेश 2 जुलाई को सानंद सम्पन्न हुआ। प्रात: 8-30 बजे लुक्कड़ आराधना भवन से प्रवेश जुलूस प्रारम्भ हुआ जो प्रमुख मार्गों से होता हुआ पिपली बाजार उपाश्रय पहुंचा । जंहा पहुचकर मुनि मंडल से पाट गादी के वंदन किए । तत्पश्चात श्री संघ ने सामूहिक रूप से गुरु वंदन किये, स्वागत गीत सिंगर चिराग चोपड़ा ने गाया, स्वागत भाषण संघ अध्यक्ष ज्ञानचंद जी चोपड़ा ने दिया। सभा को मोहनखेड़ा के मैनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने भी संबोधित किया। पश्चात मुनि जनकचंद्र विजय जी धर्मसभा की संबोधित करते हुवे कहा कि यह चातुर्मास शुद्ध रूप आध्यात्मिक चातुर्मास रहेगा आपके पास आत्म कल्याण का सुनहरा अवसर आया है। धर्मसभा को संबोधित करते हुवे प्रखर वक्ता मुनिराज पुष्पेंद्र विजय जी ने कहा के जावरा पाट गादी का बड़ा महत्वपूर्ण स्थान है ये गौरवशाली भूमि है इस उपाश्रय में दादा गुरुदेव के अणु परमाणु मौजूद है जिससे चातुर्मास ऐतिहासिक बनेगा। मुनि श्री ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुवे आडम्बर रहित चातुर्मास होगा जिसमें प्रवचन,ध्यान और साधना पर विशेष ध्यान रहेगा। इस अवसर पर जावरा के गौरव पूर्व सांसद मेघराज जी जैन, मोहनखेड़ा पेड़ी के महाप्रबन्धक श्री अर्जुन से मेहता, राजगढ़ से दिलीप भंडारी,सेवन्तिलाल मोदी, संतोष पीपाड़ा जे साथ टांडा, लेडग़ाव, दसई, राजगढ़ आदि कई स्थानों के श्रद्धालु उपस्थित थे, संघ मंत्री मदनसिंह चोरडिया ने संचालन किया, आभार संघ के सहमंत्री राजेश वरमेचा ने माना।बाहर वाधारे समस्त अतिथियों का बहुमान श्रीसंघ द्वारा किया गया।इस अवसर पर बाबूलाल खेमसरा,कमल नाहटा,सुभाष डूंगरवाल, महेंद्र रुनवाल, अशोक लुक्कड़, विनोद वरमेचा की उपस्थिति रही।चातुर्मास व्यवस्था समिति के संदीप श्रीमाल, कांति कांकरिया, जितेंद्र गोखरू आदि विशेष सहयोग रहा। यह जानकारी संघ के प्रचार मंत्री प्रवीण नवकार ने दी।